कल विधायक जेठानंद व्यास का होगा स्वागत, आज दिल्ली पहुंचकर भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का जताया आभार

कल विधायक जेठानंद व्यास का होगा स्वागत, आज दिल्ली पहुंचकर भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का जताया आभार


खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहरी विकास प्राधिकरण की घोषणा के बाद कल बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास बीकानेर पहुंचेंगे। ऐसे में भाजपा द्वारा उनका स्वागत किया गया जाएगा। वहीं, आज भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में भाजपा जिला पदाधिकारियों ने बीकानेर शहरी विकास प्रधाधिकरण बनने पर बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से दिल्ली आवास पर मिलकर आभार जताया बधाई दी। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा बजट घोषणा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर शहरी विकास प्राधिकरण की घोषणा की जिसमेंबीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र प्रदेश समिति के संयोजक रहते हुए बीकानेर के विकास का संकल्प लिया जिसमें बीकानेर लोकसभा क्षेत्र को बजट में अनेकों योजनाएं मिली जिसमे बीकानेर को शहरी विकास प्राधिकरण बनाया जाना बीकानेर के लिए मील का पत्थर साबित होगी बीकानेर के विकास को पंख लगेंगे इसके लिए आज लोकप्रिय सांसद का आज हमने आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, गोपाल अग्रवाल ने भी बधाई दी।

Join Whatsapp 26