Gold Silver

बीकानेर में फिर फेल हुआ सिस्टम, खुल गई निगम की पोल, देखें यह वीडियो

बीकानेर में फिर फेल हुआ सिस्टम, खुल गई निगम की पोल, देखें यह वीडियो

बीकानेर। शहर में शुक्रवार अलसुबह से जमकर बारिश हो रही है। बारिश होने के साथ ही आमजन को गर्मी से राहत मिली लेकिन उन लोगों के लिए परेशानी बन गई जिनके घर निचले इलाकों में स्थित है। क्योंकि जलभराव की वजह से यह लोगों घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है बारिश बंद होने के बाद यह पानी भी कई दिनों तक जमा और बाद में कीचड़ भी परेशानी बन सकता है। पहले ही जगह-जगह सीवरेज की समस्या की वजह से पानी भरा पड़ा था। अब सुबह से हो रही बारिश की वजह से भी पानी जमा हो गया है। जबकि नगर निगम को पहले से ही पता था की इन क्षेत्रों में पानी भरता है, उसके बाद भी समस्या का हल कभी निकाला ही नहीं गया। न समस्य पर नालों की सही ढंग से सफाई हो सकी न ही जर्जर मकानों को चिन्हित कर कोई कार्रवाही की गई। जनप्रतिनिधियों की ओर से भी कभी इस समस्या पर ध्यान दिया गया।

हर बारिश में पुरानी गिन्नाणी सहित अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या आम है। इसके बावजूद समस्या का हल ढूंढने की कभी कोशिश नहीं की गई। इन जगहों पर अगर किसी जनप्रतिनिधि या फिर किसी बड़े अधिकारी का घर होता तो टीमें भी मौके पर पहुंचती समाधान ढूंढने का प्रयास भी होता लेकिन इस तरफ मानों कोई काम किया ही नहीं गया है। पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र की यह समस्या कोई नयी नहीं है 50 साल से आज तक ऐसी समस्या से आमजन परेशान हो रहे है। मानसून में गिन्नाणी के साथ-साथ पुलिस लाइन चौराहा, लाइन पुलिस रोड, सूरसागर रोड, नगर निगम रोड, कमला कॉलोनी, सेटेलाइट के पीछे, चौखूंटी प्रताप बस्ती पानी भर जाता है। लोग अपने घरों से नहीं निकल पाते, स्कूलों की छुट्टियां हो जाती हैं। अगर किसी परिवार में मेडिकल इमरजेंसी हो तो उसे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

पार्षद मौके पर


जलभराव की स्थिति के बाद वार्ड पार्षद महेंद्र सिंह बड़गुजर भी मौके पर पहुंचे है। यहां पहुंचकर उन्होंने अधिकारीयों से बातचीत कर सूरसागर के आगे रास्ता बंद करवाया है। इससे वहां किसी दूकानदार या फिर अन्य को परेशानी न हो।

देखें यह वीडियो

Join Whatsapp 26