भाजपा मंडल वृहद कार्यसमिति की बैठक, राजनीतिक प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

भाजपा मंडल वृहद कार्यसमिति की बैठक, राजनीतिक प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

खुलासा न्यूज बीकानेर। भाजपा वृहद कार्य समिति बीछवाल मंडल की बैठक जिला महामंत्री श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम पंचारिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार के प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में हुए गरीब कल्याण देश उत्थान के प्रयास के कार्यों की निरंत बनाए रखने के प्रति अपना लगातार तीसरी बार विश्वास व्यक्त किया, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो कार्यकाल जहां एक तरफ दीनदयाल उपाध्याय के अवधारणा को चरितार्थ करते हुए गरीब कल्याण सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय एवं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए नीतियों को धरातल पर उतारते हुए सामान्य जन के जीवन स्तर को उठाने का गरीब कल्याण हेतु काम किया, जिला महामंत्री श्याम पंचारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भजनलाल सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देते हुए आमजन को सुरक्षा के प्रति आशवस्त करने का काम किया। मण्डल महामंत्री लक्ष्मण गुरिया ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित संगदानात्मक व राजनीतिक प्रस्ताव में बूथ स्तर विस्तृत राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

आज की वृहद मण्डल कार्यसमिति की बैठक में मण्डल महामंत्री लक्ष्मण गुरिया, ओबीसी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष जगदीश सुथार, मण्डल उपाध्यक्ष हड़मान नाई, मण्डल मीडिया संयोजक श्याम शर्मा, सरपंच कानासर भगवान राम चन्दोरा, आई टी सेल सज्जन सिंह, उप सरपंच उपेन्द्र सिंह, गजे सिंह भाटी, चैन सिंह भाटी विकास बिश्नोई, राधेश्याम धायल, जसवंत सिंह , लक्ष्मण गर्ग, मलकीत सिंह खारा, श्रवण तिवारी आदि मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |