Gold Silver

बड़ा हादसा टला, ट्रक पिलर से टकराया, बोलेरो को भी लिया चपेट में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार कोलायत पंचायत समिति के आगे भारी वाहनों को रोकने के लिए लोहे का पिलर लगा गया है। जिसके नीचे से एक ट्रक निकल रहा था, पिलर ट्रक के ऊपरी हिस्से में अटक गया और उखड़ कर ट्रक के साथ ही चला गया। ट्रक के पास से एक बोलेरो गाड़ी भी निकल रही थी, ट्रक पर लटका पिलर उस बोलेरो गाड़ी से जा टकराया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए। दरअसल, यह गलत सारी की सारी ट्रक चालक की है, क्योंकि यह पिलर लगाया ही इसलिए गया है कि कोई बड़ा वाहन नहीं आ सके, लेकिन ट्रक चालक ने जबरदस्ती अपने ट्रक को घुसा दिया और नतीजा यह रहा है कि पिलर टूट गया और ट्रक को भी नुकसान होने के साथ एक बोलेरो गाड़ी भी नुकसान के चपेट में आ गई।

Join Whatsapp 26