Gold Silver

नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर जिले में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासतौर पर किशोर या युवा उम्र के लडक़े-लड़कियां भी अपनी जिंदगी खुद के हाथों खत्म करते जा रहे हैं। फिर ऐसा ही एक मामला देशनोक में सामने आया है।
देशनोक के 25 नंबर वार्ड निवासी बिशनाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी भतीजी ने फंदे पर झूलकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक 15 वर्ष की किरण पुत्री कालूराम मेघवाल ने 30 जुलाई की रात को आत्महत्या की। सहायक उपनिरीक्षक हनुमंत को मामले की जांच सौंपी गई है।

May be an image of text that says "BREAKING NEWS सनिন शोट मरनिगम online लासा खुबुलासा की.क কহলেম हुमाही आवाज आय जनता नता ਰੀ, BIKANER बीकानेर: नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या देशनोक के 25 नंबर वार्ड निवासी बिशनाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी भतौजी ने फंदे पर झूलकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक 15 वर्ष की किरण पुत्री कालूराम मेघवाल ने 30 जुलाई की रात को आत्महत्या की f khulasaonline khulasaonline.com khulasaonline"

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp 26