Gold Silver

बीकानेर: मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बीकानेर: मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के चाचा ने मर्ग दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उसकी भतीजी की मानसिक स्थिति पिछले कई दिनों से ठीक नही थी। उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। पिछले कई दिनों से वह किसी से बातचीत भी नहीं करती थी। उसने कमरे का दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली।

May be an image of text that says "BREAKING NEWS सनिনদ शोेट्ट रमरनिगम online लासा आवाल आ. जनता मता कੀ. ""ា.,. জন दमम मभारी BIKANER बीकानेर: मानसिक रूप से परेशन युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की देशनोक थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली भतीजी की मानसिक स्थिति पिछले कई दिनों से ठीक नही थी| उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। पिछले कई दिनों से वह किसी से बातचीत भी नहीं करती थी| उसने कमरे का दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली| f khulasaonline @khulasaonline.com khulasaonline"

Join Whatsapp 26