
एक परिवार के तीन लोगों को कुल्हाड़ी व लाठियों से पीटा, सिर में आई चोटें






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त में पति-पत्नी और उनकी पुत्री शामिल है। मामला बज्जू थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में गोगडियावाला हाल आरडी 1045 निवासी मलसिंह पुत्र भगवान सिंह ने गोगडियावाला निवासी देवीसिंह, महेन्द्र सिंह, पुत्रगण भगवानसिंह, नरपतसिंह, पर्वतसिंह पुत्र देवीसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 29 जुलाई की रात को आठ बजे आरोपी बाईक लेकर उसके घर आए तथा उसे व उसकी पत्नी दुर्गाशंकर व पुत्री निंबू कंवर के साथ कुल्हाड़ी व लाठियों से मारपीट की। इस मारपीट में परिवादी व उसकी पत्नी के सिर में चोटें आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रेमसिंह को सौंपी है।


