
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का अंतिम मौका, कल से देना पड़ सकता है जुर्माना






हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का अंतिम मौका, कल से देना पड़ सकता है जुर्माना
खुलासा न्यूज़। बीकानेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अभी भी बहुत से पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। जबकि परिवहन विभाग ने करीब 6 माह से नंबर प्लेट बदलवाने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। मगर इतना समय बीतने के बावजूद भी अगस्त माह से होने वाली संभावित परेशानी को अनेक वाहन मालिक भांप ही नहीं पाए हैं। अभी भी ऐसे अनेकों वाहन चालक है जो अपने वाहनों पर डिजाइनर फोंट या स्लोगन लिखी नंबर प्लेट लिए घूम रहे हैं।
दरअसल, 1 अगस्त से ऐसे वाहन जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) अब तक नहीं लगी है तो ऐसे वाहनों का ₹2000 से लेकर ₹10,000 तक का चालान भरना पड़ सकता है। क्योंकि, जिला परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई यानी आज बुधवार तक ही तय कर रखी है। एचएसआरपी से वंचित वाहन मालिकों के लिए फिलहाल की सूचना के मुताबिक आज 31 जुलाई तक बुकिंग का अंतिम अवसर है। हालांकि नंबर प्लेट की बुकिंग करवाने वाले वाहन मालिकों को भी सियाम पोर्टल पर दो माह बाद तक की तारीखों में स्लॉट मिल रहा है। सरकार और विभाग की ओर से पूर्व में इसके लिए अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद सियाम पोर्टल पर अभी भी स्लॉट के लिए डीलर अप्रूवल नहीं मिल रही, क्योंकि इससे कई तरह की परेशानियां आ रही है।
परिवहन विभाग ने एचएसआरपी लगाने के लिए पहले 30 जून तक का समय किया था। बड़ी संख्या में वाहन मालिकों द्वारा आवेदन नहीं कर पाने के चलते इसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तक की थी। रही बात वाहन मालिकों को दो माह बाद की तारीखों में स्लॉट बुकिंग की तो ऐसा 10 से 15 साल पुराने वाहनों पर भी HSRP के अप्लाई करना एक कारण हो सकता है। इससे पंजीयन वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कारण स्लॉट भी 1 से 2 माह की आगे की तारीख मिल रहे है। जिन लोगों को लोकल डीलर के पास स्लॉट नहीं मिल रहा तो इसमें तकनीकी कारण भी हो सकता है।
रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट
बता दें कि सरकार और परिवहन विभाग ने सीरियल वाइज फरवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू करवाई थी। इसके तहत वाहन के अंतिम अंक 1 और 2 के लिए फरवरी, 3 और 4 के लिए मार्च, 5 और 6 के लिए अप्रैल, 7 और 8 के लिए मई तथा 9 और 0 के लिए जून तक का समय दिया था। मगर इसके बाद भी अंतिम अवसर देते हुए एक माह का समय और बढ़ाकर इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी थी, जो आज खत्म होने जा रही है।


