अर्जुन ने रखी नींव तो जेठानंद ने लगाया पत्थर

अर्जुन ने रखी नींव तो जेठानंद ने लगाया पत्थर

अर्जुन ने रखी नींव तो जेठानंद ने लगाया पत्थर

बीकानेर। शहर को दो दिन पहले बड़ी सौगात बीडीए यानी बीकानेर डेवलेपमेंट ऑथोरिटी के रूप में मिली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से बीकानेर यूआईटी को बीडीए बनाने की घोषणा की गई। इसको लेकर लंबे समय से मांग भी चल रही थी। आखिरकार जुलाई 2024 में यह पूरी भी हुई। जानकारों की माने तो अब शहर को विकास के पंख लगेंगे। इसकी शुरुआत की बात करें तो इसका पूरा श्रेय केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को ही जाता है। या यूं कहे की इसकी नींव अर्जुनराम मेघवाल ने रखी तो इसका पत्थर जेठानंद व्यास ने लगाया। क्योंकि कुछ दिन पहले बजट को लेकर हुई चर्चा के दौरान बीकानेर के निमेष सुथार ने बीकानेर डेवलेपमेंट ऑथोरिटी बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री मेघवाल से सवाल किया गया था। इसको लेकर मंत्री ने कहा था की इससे शहर में विकास होगा और यह जरुरत भी है।

वहीं दूसरी और विधायक व्यास ने भी विधानसभा में इसको लेकर मांग भी की थी। आखिरकार इसको लेकर घोषणा कर दी गई। अब आगे इसमें तेजी से काम होने के साथ ही विकास भी हो सकेगा। बीडीए के गठन के साथ ही पांच तरह की कमेटियों का गठन होगा। यह कमेटियां छोटे-बड़े मामलों में निर्णय करेंगी। यूआईटी की तरह अनुमति के लिए फाइल जयपुर नहीं भेजनी पड़ेगी। स्थानीय स्तर पर बीडीए में आयुक्त का पद सृजित होगा। इस पर आईएएस अधिकारी की तैनाती की जा सकेगी। अधिकारियों की स्वीकृति क्षमता व शहर के लिए आय-व्यय का बजट भी कई गुणा बढ़ जाएगा।

वित्तीय ताकत बढे़गी
अब तक बीकानेर में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की फाइलों के टेंडर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजे जाते हैं। बीडीए के गठन के बाद ये फाइलें बीकानेर में ही अनुमोदित की जा सकेंगी। इन्हें जयपुर भेजने की जरूरत नहीं होगी। इससे तेजी से काम हो सकेगा। बीकानेर के विकास के लिए बजट प्रावधान भी बढ़ जाएंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |