राजस्थान में इस वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

राजस्थान में इस वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

राजस्थान में इस वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

जयपुर। डूंगरपुर जिले में चांदीपुरा वायरस का एक पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने इस रोग को लेकर सावधानी बरतने व आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही, गुजरात राज्य के सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि एडवाइजरी में बीमारी के लक्षण, जांच, उपचार, बचाव एवं वेक्टर नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी गई है। जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि एक्यूट इन्सिफेलाइटिस सिण्ड्रोम (चांदीपुरा वायरस) से ग्रसित रोगी सामने आने पर उसे तत्काल निकटतम जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाए। साथ ही सर्वे के दौरान कोई भी संदिग्ध रोगी पाया जाए तो, निकटतम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी टीम के माध्यम से उसके सैम्पल पुणे स्थित लैब में भेजे जाएं। पॉजिटिव केस की स्थिति में रोगी के संपर्क में आए लोगों के भी सैम्पल लेकर पुणे भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पॉजिटिव केस की स्थिति में पालतू जानवरों के सैम्पल पशुपालन विभाग के माध्यम से एकत्र कर संबंधित लैब में भिजवाए जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |