
एक दु:ख को अभी भुले ही नहीं थे कि अपनों ने ही दे दिया दूसरा जख्म, जो शायद कभी भर नहीं पाएंगा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। उस परिवार पर क्या बितती होगी जब एक भाई के 12वें पर दूसरे भाई की हत्या हो जाती है, वो भी परिवार के लोगों के हाथों से। ऐसा सोचने पर भी मन विचलित हो जाता है कि आखिर ऐसे लोगों को हो क्या गया। लेकिन बीकानेर जिले के जामसर के गांव कालासर में बीतीरात को ऐसी ही घटना हुई। जहां अपनों ने अपने की जान ले ली, जिसके घर पर भाई के जाने का दुख को भुलाया नहीं जा सका। मृतक का नाम कालासर निवासी गणेश सिंह (30) है। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई का सोमवार को 12वां था। इस दुख में पूरा परिवार इक_ा हुआ था। इसी दौरान किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से विवाद हुआ। यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस मारपीट में गणेश सिंह घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार व रिश्तेदार सहित कुछ गांव के लोग पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे और विरोध करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में पुलिस की समझाइश व आश्वासन के बाद परिजनों ने शव ले लिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतक के परिवार की ओर से पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ परिवाद दिया है। जो परिवार के ही लोग है। आरोप है कि आरोपियों ने गणेश की गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अब पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।


