
ब्रेकिंग : बीकानेर के लिए राहत भरी खबर, डॉक्टर व स्टाफ सहित 21 की रिपोर्ट आई निगेटिव





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अभी आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक नर्सिंग होम के डॉक्टर व स्टाफ सहित 21 की निगेटिव रिपोर्ट है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने दी है।
आपको बता दें कि बुधवार को जिस महिला कर्मचारी की कोरोना वायरस की जांच पॉजीटिव आई थी, उसके बाद चिकित्सा विभाग ने नर्सिंग होम के डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ के सैंपल लिए थे। उक्त पॉजीटिव आई महिला इसी नर्सिंग होम में कार्यरत थी। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजीटिव के 35 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 18 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं।


