Gold Silver

घर की तीसरी मंजिल से कूदकर युवती ने किया सुसाइड,भाई ने युवक पर धमकी और मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने के लगाए आरोप

घर की तीसरी मंजिल से कूदकर युवती ने किया सुसाइड,भाई ने युवक पर धमकी और मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने के लगाए आरोप
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में शहर की एक कॉलोनी में सोमवार शाम एक युवती ने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। युवती के भाई ने एक युवक पर युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में युवती के भाई ने एक युवक के खिलाफ जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
इसमें आरोप लगाया गया है कि युवक के भेजे मैसेज और धमकियों से परेशान होकर युवती ने जान दे दी। आरोपी के खिलाफ युवती ने कुछ समय पहले किडनैप और रेप का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद से आरोपी युवती को परेशान कर रहा था। वह उसे लगातार धमकी दे रहा था और मैसेज भी कर रहा था। मृतका के भाई की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि आरोपी उसकी बहन पर पत्नी की तरह उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
4 माह पहले लापता हो गई थी युवती
युवती 4 माह पहले मार्च में घर से लापता हो गई थी। उस समय उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसे कुछ दिन बाद पुलिस ने बरामद कर लिया। मई में युवती ने युवक अजय के खिलाफ बहला-फुसला कर भगा ले जाने और रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया। मई में दर्ज इस मामले में युवती ने आरोप लगाया कि वह एक कोचिंग सेंटर पर पढऩे जाती थी। वहां अजय की उससे मुलाकात हुई। अजय ने उसे कहा कि वह उसे नौकरी दिला देगा। वह उसकी बातों में आ गई और अजय उसे भगा ले गया व रेप किया।
रेप केस में किया था गिरफ्तार
युवती के मई में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी अजय को किडनैप और रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। एक माह तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहने के बाद उसकी जमानत हो गई। युवती के भाई का आरोप है कि जमानत होने के बाद से आरोपी उसकी बहन को मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था और धमकी दे रहा था। इससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर ली।
इस मामले में एएसपी सिटी बी. आदित्य ने बताया कि युवती ने सोमवार शाम अपने घर की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। आरोपी के खिलाफ युवती के भाई ने मामला दर्ज करवाया है। पूर्व में युवती ने भी आरोपी के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। रेप के इस मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी युवती को परेशान कर रहा था। इसके बाद सोमवार को युवती ने छत से कूदकर जान दे दी।

Join Whatsapp 26