
बीसी रॉय ट्रॉफी में बीकानेर के 2 छात्र का चयन हुआ






बीसी रॉय ट्रॉफी में बीकानेर के 2 छात्र का चयन हुआ
बीकानेर।आसाम में होने जा रहे बीसी रॉय ट्रॉफी में बीकानेर के 2 छात्र का चयन हुआ। प्राचार्य अजय सिंह शेखावत ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी आदित्य व अनिल राष्ट्रीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के लिये चयनित हुए है। जो दो अगस्त से असम में अपना दमखम दिखाएंगे। स्कूल के इन दोनों खिलाडिय़ों के चयन पर कोच मोहम्मद रफीक चौहान एवं देवेंद्र पुरोहित को हार्दिक बधाई दी। आरएचएम मोहन ने बच्चों को निरंतर आगे बढऩे और इसी तरह सादुल स्कूल का मान बढ़ाने की शुभकामनाएँ दी ।


