
राजस्थान में बिजली की कीमतें बढ़ाने की तैयारी, फिक्स चार्ज 100 रुपए से बढक़र 150 हो सकता है





राजस्थान में बिजली की कीमतें बढ़ाने की तैयारी, फिक्स चार्ज 100 रुपए से बढक़र 150 हो सकता है
जयपुर। राजस्थान बिजली विनियामक आयोग ने नए रेट तय करने के लिए सरकार से सिफारिश की है। इसमें फिक्स चार्ज को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जो फिक्स चार्ज अभी 100 से 400 रुपए तक लगता है। उसे बढ़ाकर 150 रुपए से 450 रुपए किया जा सकता है।इसमें बीपीएल, आस्था कार्ड होल्डर पर 50 यूनिट तक लगने वाले फिक्स चार्ज को 100 रुपए से बढ़ाकर 150 करने की सिफारिश की गई है। वहीं, 50 यूनिट तक के छोटे उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए करने का प्लान है।इसी तरह से 150 यूनिट तक के उपभोग्ताओं पर फिक्स चार्ज 230 से बढ़ाकर 250 रुपए, 300 यूनिट तक के उपभोग पर फिक्स चार्ज 275 से बढ़ाकर 300 रुपए, 500 यूनिट तक के उपभोग पर 345 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए और 500 यूनिट से ज्यादा के उपभोग पर फिक्स चार्ज 400 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए करने सिफारिश की गई है।
बता दें कि जून महीने में विभाग की ओर से 54 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाने का आदेश जारी किया था। पिछले पांच साल से हर महीने इसके अतिरिक्त 7 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया जा रहा था। ऐसे में अब 61 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाकर बिल जारी किए गए थे। बिजली विभाग के जारी आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ फ्यूल सरचार्ज 200 यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने वाले यूजर पर लागू हुआ था।
100 यूनिट तक फ्री बिजली देती है सरकार
दरअसल, सरकार की ओर से अभी भी 100 यूनिट से कम बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जा रही है। इसमें फिक्स चार्ज भी सरकार ही वहन करती है। वहीं 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग पर कुछ छूट मिलती है। सरकार ने पिछले दिनों विधानसभा में कहा था कि 100 यूनिट फ्री बिजली देने की स्कीम से अब नए लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा।


