
कांवडिय़ों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, मची भगदड़





कांवडिय़ों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, मची भगदड़
जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले से बड़ी सामने आ रही है। जहां जिले के लोहार्गल में कावडिय़ों पर पुलिस के द्वारा जमकर लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई थी। इससे महिलाओं को परेशानी होने लगी। इस दौरान लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवडिय़ों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है। जिसके बाद गुस्साए कांवडियों ने काफी दुकानों में तोडफ़ोड़ कर दी।
भारी जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवडियों के साथ मारपीट की। गुस्साए कांवडियों ने होमगार्ड की जमकर धुलाई कर दी। वहीं, दुकानों में तोड़-फोड़ की तस्वीर भी सामने आई हैं। घटना के बाद कुंड पर भगदड़ मच गई। भारी पुलिस जाब्ता पहुंचने पर मामले पर काबू पा लिया गया।
पुलिस ने लाठीचार्ज से किया इनकार
थानाधिकारी कमलेश कुमार का कहना है कि बड़ी संख्या में कांवडिये नहाने के लिए कुंड में कूद गए। उनको समझाया गया। पुलिसकर्मियों ने समझाकर उन्हों कुंड से बाहर निकाला। साथ ही थानाधिकारी ने लाठीचार्ज करने से बिल्कुल इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच करवा रही है।
सांभर में पुलिसकर्मी ने कांवडिय़ों को पीटा
इधर, जयपुर के सांभर में पुलिसकर्मियों की ओर से कांवडिय़ों को पीटने का मामला सामने आया। जहां देर रात पुलिस कर्मियों ने कांवडिय़ों को पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांवडिय़ों से मारपीट के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। देर रात से भारी संख्या में लोग पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए है।
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


