
बोलेरो व स्विफ्ट कार की भीषण टक्कर, दो जनों की दर्दनाक मौत






बोलेरो व स्विफ्ट कार की भीषण टक्कर, दो जनों की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के पारवा टोल के पास एक सडक़ हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई व तीन जने घायल हो गये। पुलिस ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पारवा टोल से पूर्व बोलेरो व स्विफ्ट कार की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें फुलेरास निवासी विजय सिंह चारण कार चालक दीपचंद दोनों की मौत हो गई। बोलेरो सवार भामटसर निवासी मुकेश नवरतन जोबनेर निवासी बलवीर सिंह घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सीआई हंसराज लूणा ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और सडक़ पर दोनों तरफ जाम लग गया था। बाद में घटनास्थल से वाहन को हटाकर यातायात सुचारु किया गया।
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


