Gold Silver

शिक्षा मंत्री का आदेश पौधारोपण करने वाले टीचर्स को ट्रांसफर में मिलेगा फायदा

शिक्षा मंत्री का आदेश पौधारोपण करने वाले टीचर्स को ट्रांसफर में मिलेगा फायदा
सीकर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- जो टीचर पौधारोपण अभियान में टारगेट पूरा करेगा, उसे ट्रांसफर मेरिट में 5 माक्र्स ज्यादा मिलेंगे। पंचायत को भी टारगेट पूरा करने पर 10 लाख का एक्स्ट्रा फंड दिया जाएगा। अगर आपने पौधे से पेड़ नहीं बनाया तो आपसे बड़ा पापी कोई नहीं होगा। हम भट्टी के मुहाने पर हैं, कभी भी भस्म हो सकते हैं।
मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा- 4 तारीख से सारी छुट्टियां कैंसिल हैं। पौधारोपण कार्यक्रम के लिए गड्ढे खोदना और अन्य तैयारियां शुरू कर दो।
शिक्षा मंत्री 1 दिन के सीकर दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को यहां पलसाना सीएचसी परिसर में 551 पौधों से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की।
जो टारगेट पूरा करेगा उस पंचायत समिति को फंड देंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा- 7 अगस्त को हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं ताकि दुनिया भी देखे कि भारत माता को प्यार करने वाले राजस्थान में कितने लोग हैं। भारत माता की कितने लोगों को चिंता है।
इसे रिकॉर्ड बनाने के लिए आप सबका सहयोग जरूरी है। प्रदेश की 7 करोड़ से ज्यादा जनता पौधारोपण करे। इसमें शिक्षक अपना टारगेट पूरा करेंगे तो उन्हें ट्रांसफर में सहूलियत दी जाएगी।
स्टूडेंट अपना टारगेट पूरा करता है तो उसे पर्यावरण विषय में 5 अंक ज्यादा देंगे। जो ग्राम पंचायत कम से कम 50 हजार पौधे लगाएगी, उसको हम 10 लाख रुपए निर्माण कार्य के लिए एक्स्ट्रा देंगे। 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाने वाली पंचायत समिति प्रथम आएगी। उन्हें 20 लाख का फंड जिला परिषद के अलावा दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा तापमान वाले 15 शहरों में राजस्थान के 7 शहर शामिल
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विश्व के सबसे ज्यादा तापमान वाले 15 शहरों में राजस्थान के 7 शहर शामिल हैं। हम भट्टी के मुहाने पर बैठे हुए हैं।
कभी भी जलकर भस्म हो सकते हैं। विदेश में जहां प्रति व्यक्ति हजारों पेड़ लगे हुए हैं। राजस्थान में प्रति व्यक्ति केवल 20 पेड़ हैं, जबकि प्रति व्यक्ति 472 पेड़ होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेड़ों को बचाने के लिए 363 लोगों ने जान दे दी थी, लेकिन पेड़ों को नहीं काटने दिया। ऐसे में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि एक बार फिर उसी तरह राजस्थान में पौधारोपण के अभियान को बढ़ावा दिया जाए।
पौधारोपण अभियान के लिए छुट्टियां रद्द
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मैं यहां बैठे मेरे विभाग के कार्मिकों से निवेदन करता हूं कि आपने पौधा लगाकर पेड़ नहीं बनाया तो इससे बड़ा पापी कोई नहीं होगा। मैं यहां बैठे अधिकारियों को बोल रहा हूं कि 4 तारीख से सब की छुट्टियां बंद। जो भी छुट्टियों पर गए हुए हैं, उन्हें वापस बुला लो। पौधारोपण अभियान के लिए गड्ढे खोदना सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दो। पौधारोपण में मेरे डिपार्टमेंट के जो कर्मचारी-अधिकारी आदेश नहीं मानेंगे उन पर कार्रवाई होगी। कोई दूसरे डिपार्टमेंट के व्यक्ति ने ऐसा किया तो सीएम को पत्र लिखकर उसकी शिकायत करूंगा। बताऊंगा कि पौधरोपण कार्यक्रम में रुकावट डालने का काम किया है।
11 लाख का दिया टारगेट
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लालचंद से जिले में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले स्टूडेंट और वहां कार्यरत टीचर्स की संख्या पूछी। तो उन्होंने 2.20 लाख होना बताया। इस पर मंत्री ने कहा कि आपको 11 लाख पौधे लगाने का टारगेट दिया जाता है।

Join Whatsapp 26