
जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान एक युवक की मौत, परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, समझौते के बाद शव उठाया






जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान एक युवक की मौत, परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, समझौते के बाद शव उठाया
बीकानेर। 20 जुलाई को नाल थाने में दर्ज हुआ था मामला, परिजनों ने किया पीबीएम मुर्दाघर पर प्रदर्शन, शव लेने से भी किया इंकारपिछले दिनों करमीसर के स्वराजनगर में घर में घुसकर जानलेवा हमले में घायल युवक की पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई है।अब यह मामला हत्या में तब्दील हो गया है। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने मुर्दाघर पर प्रदर्शन किया और शव लेने से इंकार कर दिया है। करमीसर के स्वराजनगर में घर में घुसकर जानलेवा हमले में लक्ष्मणराम मेघवाल घायल हो गया था। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने मुर्दाघर के आगे प्रदर्शन किया और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि मल्लाराम मेघवाल की ओर से 20 जुलाई को नाल पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि कल रात को 12 से एक बजे के बीच रामू जाट, उसकी पत्नी व दो अन्य औरतें घर में घुसे और मारपीट की। परिजनों ने बीचबचाव किया तो रामू ने आवाज लगाक र बाहर से भंवरलाल मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, राजू मेघवाल, नखत मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, गोविन्दराम, पूनमचंद, जेठू, रमेश,कालू, किस्तूराराम, सुखराम व 5-7 अन्य ने घर में घुसकर हथियारों से हमला कर दिया। पत्नी और पुत्र लक्ष्मण ने बीचबचाव किया तो दोनों पर जान लेने की नीयत से वार किए जिससे वे घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि लक्ष्मणराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसएचओ महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि इस मामले में राजू, गोविन्दराम, भंवरलाल, किस्तूराराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की तलाश की जा रही है। दूसरे पक्ष के सुखाराम की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। मृतक के परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया। इसको लेकर प्रशासन व परिजनों के बीच समझौता हुआ
ये हुए समझौता
(1) प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान तथा शेष दोषियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
(2) मृतक के परिजनों को नियमानुसा (आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध करवायी जाएगी।
(3) प्रकरण में (दो) जिन पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाएगी उनके खिलाफ जायगी।
(4) मृतक के परिजनों के विरुद्ध जो मुकदमा दर्ज हुआ है उसका निश्पष जांच की जाएगी।
⑤ मृतक के परिवार के एक वारिस को- नगर निगम पार क्षेत्र में एक सरस (बूथ) केबिन लगाने हेतु प्रयास किया जाएगा।
(6) मृतक के पिता जो कि विकलांग है नियमानुसार विकलांगता पेंशन की कार्यवाही की जायेगी।


