Gold Silver

बीकानेर: सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को जीप ने मारी टक्कर, पति की मौत

बीकानेर: सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को जीप ने मारी टक्कर, पति की मौत 
खुलासा न्यूज़। सड़क पार कर रहे पति पत्नी को एक जीप चालक टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल पति पत्नी को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया जहा इलाज के दौरान  पति की मौत हो गई और घायल महिला को ईलाज के बाद छुटी दे दी गई है। यह हादसा 26 जुलाई को व्यास कॉलोनी थाना की जयपुर रोड पर तिलक नगर के सामने हुआ। जहां लाडनू टीपनी निवासी संग्राम सिंह अपनी पत्नी के साथ रोड़ क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान उनको एक जीप ने टक्कर मार दी। इस संबंध में बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ निवासी महावीर सिंह ने जीप चालक के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। महावीर ने रिपोर्ट में बताया कि लाडनू के टीपनी निवासी संग्राम सिंह उसकी बस में काम करता है। 26 जुलाई को शाम सवा आठ बजे के आसपास अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर को दिखाकर तिलक नगर के सामने जयपुर रोड पर टेंपों से उतरकर तिलक नगर जाने के लिए रोड़ क्रॉस कर रहा था। सोफिया स्कूल की तरफ से थार जीप आई व दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर गये। जहां संग्राम सिंह की दौरान ईलाज मृत्यु हो गई व उसकी पत्नी को ईलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने थार जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp 26