Gold Silver

इस सरकारी योजना में जल्द करें पंजीयन, नहीं तो करना होगा 3 महीने इंतजार

इस सरकारी योजना में जल्द करें पंजीयन, नहीं तो करना होगा 3 महीने इंतजार

खुलासा न्यूज़। आमजन के लिए चिकित्सा विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम चार दिन ही शेष है। इन चार दिनों में पंजीयन करवाने से लाभार्थी को 1 अगस्त से ही योजना का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 31 जुलाई तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पड़ेगा। उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ एसके बिहाणीने बताया कि योजना में ब्लॉक के सभी वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि 1 अगस्त से योजना का लाभ मिल सके। 31 जुलाई के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी 1 नवबंर 2024 से योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक जन इस योजना में पंजीयन करवा कर आगामी दिनों में इलाज के भारी भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हों। डॉ बिहाणी ने बताया कि पंजीयन करवाने के बाद उनहें व परिवारजनों को 25 लाख रूपए का नि:शुल्क ईलाज मिल सकेगा। साथ ही 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा भी नि:शुल्क मिलेगा। योजना में जिले भर में गत 4 माह में 54 हजार से अधिक लाभार्थियों को 45 करोड़ रूपए से अधिक की नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जा चुकी है।

मात्र 850 रूपए में पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा।
खुलासा न्यूज़। योजनार्न्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011, लघु व सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड 19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित व असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। वहीं अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते है। आमजन इस योजना से जुड़े जिले के 28 सरकारी व 8 निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए डे केयर पैकेज जोड़े गए है। इसके सहित कुल 1,806 उपचार पैकेज से नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp 26