
भाजपा नेता पर हुए हमले में पुलिस की कार्रवाई, पांच को किया गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले में लूनकरणसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री मदनदास स्वामी पर नाथवाना में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसमें एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर एडिशनल एसपी ग्रामीण के देखरेख में लूनकरणसर पुलिस वृत अधिकारी नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन में टीम गठित करके थानाधिकारी गणेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने चक 247 निवासी बजरंग दास, केसदास, लूणकरणसर वार्ड नंबर 31 89 मुनीराम बाजीगर, लूणकरणसर वार्ड नंबर 11 निवासी पूनम नाथ, लूणकरणसर वार्ड नंबर 28 निवासी लालचंद नायक को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |