
कोरोना से जंग, जीतेंगे हम : विधायक बिश्नोई ने दिए 5 सेनेटाइजर चेंबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा। कोरोना संक्रमण के दौरान देशभर में जगह-जगह अलग-अलग तरह से सेनेटाइजर चेम्बर का निर्माण किया जा रहा है एवं उन्हें काम में लिया जा रहा है । आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने 5 सेनेटाइजर चेम्बर बनवाकर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम बजाज व नोखा तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा को सुपुर्द किये जो नोखा में सार्वजनिक स्थानों जंहा आवाजाही ज्यादा है, नोखा की तीनों सीएचसी नोखा, पांचू, जसरासर, कृषि मंडी, सब्जी मंडी में लगाये जायेंगे । बिश्नोई ने कहा कि इसमें प्रयुक्त होने वाला सेनेटाइजर ऐसा हो जो आंख, त्वचा तथा सम्पूर्ण मानव शरीर के लिए हानिकारक ना हो इस हेतु ब्लॉक सीएमएचओ को कहा है । सेनेटाइजर चेम्बर का निर्माण आर आर टेंट हाउस के जयप्रकाश ने किया है ।
इस दौरान सीएचसी नोखा प्रभारी डॉ सुनील बोथरा, डॉ अर्जुन कुमावत पांचू, यूडीसी अनिल शर्मा, एलडीसी दीपक शर्मा जसरासर उपस्थित रहे ।


