
बीकानेर: आपसी रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक पर चाकू से किया हमला





बीकानेर: आपसी रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक पर चाकू से किया हमला
खुलासा न्यूज़ । जिले के खाजूवाला में बैखोफ बदमाशों ने पुलिस थाने से कुछ दूरी पर एक युवक पर चाकुओं से हमला बोल दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवान भोपा किसी काम से थाने के पास स्थित मीणा मार्केट के पहुंचा, अचानक उससे पुरानी रंजिश रखने वाले व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी यही नहीं रूके उन्होंने दीवान भोपा के पीठ, बाजू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल दीवान भोपा को खाजूवाला सीएचसी पहुंचाया जहां दीवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल युवक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


