Gold Silver

बीकानेर: शहर की इस कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म

बीकानेर: शहर की इस कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म
बीकानेर। गजनरे रोड़ पर  कोचिंग सेंटर  पुलिस लाईन चौराह में पढऩे वाली छात्रा को डरा धमकाकर जबरन निकाह कर उसके साथ यौनाचार का संगीन मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। एसपी के समक्ष पेश किये गये परिवाद पर दर्ज इस मामले में पीडि़त छात्रा ने बताया कि वह पुलिस लाईन चौराहे के पास स्थित कोचिंग सेन्टर में ट्यूशन करने जाती है पिछले कुछ समय से मुल्जिम समीर दावर पुत्र अकबर अली निवासी तेलियों की मस्जिद के पास, फड़ बाजार मेरा पीछा कर रहा था। बीती १४ मई को आरोपी समीर दावर ने मुझे अपनी अपराधिक हिस्ट्रीबताते हुए निकाह करने का दबाव बनाया और निकाह नहीं करने पर मुझे और मेरे को खत्म करने की धमकी दी। इससे मैं घबरा गई और इसका फायदा उठाकर आरोपी ने मेरे साथ जबरन फर्जी तरीके से निकाह कर लिया और इसके बाद अपने घर ले गया और बंधक बनाकर यौनाचार करने लगा। विरोध करने पर बेदर्दी से मारपीट करता रहा जिससे मेरी शारीरिक व मानसिक स्थिति कमजोर हो गई। आरोपी ने ने यौनाचार कर मुझे गर्भवती कर दिया और कुछ दिन बाद बच्चा गिराने की गोली लाकर गर्भ गिरा दिया । इससे शरीर में जबरदस्त दर्द होने के बावजूद मेरा ईलाज ना करवाकर पीहर में छोड दिया। पीहर पहुंचने के बाद मैंने आरोपी के साथ जाने से मना कर दिया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,जांच सब इंस्पेटर मोनिका को सौंपी है।

 

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp 26