Gold Silver

ब्लड डोनेशन कैंप में अब ऐसा नहीं होगा, आदेश नहीं मानने पर लाइसेंस होगा रद्द

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में अब ब्लड डोनेशन (रक्त दान) कैंप में हेलमेट, कंबल और किसी भी तरह के गिफ्ट नहीं बांट सकेंगे। फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोल विभाग ने आदेश जारी कर प्रलोभन देने के तरीकों पर रोक लगा दी है। ऐसा करने पर ब्लड सेंटर्स के लाइसेंस भी निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोल विभाग ने आदेश में कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड सेंटर और आयोजनकर्ता लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए गिफ्ट देते हैं। इनमें हेलमेट, कंबल, कैंपर, थर्मस, ट्रैक सूट, बैग, घड़ी और अन्य सामान दिया जाता है। इसका प्रचार भी अलग-अलग माध्यम से किया जाता है, जो नियम के खिलाफ है।

सभी ब्लड सेंटर को ये आदेश दिया गया है कि कहीं भी प्रचार-प्रसार कर ब्लड डोनेशन के बदले प्रलोभन दिया जा रहा है तो ब्लड एकत्र न करें। इसके बावजूद ऐसा हुआ तो नियम के अनुसार संबंधित ब्लड सेंटर पर कार्रवाई की जाएगी। इसके तरह लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है। दरअसल, फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोलर राजस्थान जयपुर के कमिश्नर इकबाल खान का कहना है कि यह एक रूटीन ऑर्डर है। आए दिन इस तरीके के मामले आते रहते हैं। ब्लड डोनेशन कैंप में डोनर को प्रलोभन दिए जा रहे हैं, जो नियम के खिलाफ है।

Join Whatsapp 26