श्री बालाजी महाराज मेले पर परसनेऊ स्टेशन पर गाडियों का अस्थाई ठहराव व जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

श्री बालाजी महाराज मेले पर परसनेऊ स्टेशन पर गाडियों का अस्थाई ठहराव व जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

श्री बालाजी महाराज मेले पर परसनेऊ स्टेशन पर गाडियों का अस्थाई ठहराव व जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्री बालाजी दादो जी महाराज मेले के अवसर पर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर व प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज रेलसेवाओं का परसनेऊ स्टेशन पर दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1.गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा, जो दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 10.55 बजे आगमन एवं 10.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 14.18 बजे आगमन एवं 14.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2.गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 23.55 बजे आगमन एवं 23.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 22.08.24 व 23.08.24 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 05.20 बजे आगमन एवं 05.22 बजे प्रस्थान करेगी।
3.गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.08.24 को प्रयागराज से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 20.11 बजे आगमन एवं 20.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 24.08.24 को लालगढ से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 06.38 बजे आगमन एवं 06.40 बजे प्रस्थान करेगी।
4.गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.08.24 को प्रयागराज से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 17.41 बजे आगमन एवं 17.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.08.24 को लालगढ से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 09.41 बजे आगमन एवं 09.43 बजे प्रस्थान करेगी।

जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एवं साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1.गाडी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 01.08.24 से 29.08.24 तक (05 ट्रिप) एवं भिवानी से दिनांक 02.08.24 से 30.08.24 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2.गाडी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से दिनांक 02.08.24 से 29.11.24 तक (35 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 03.08.24 से 30.11.24 तक (35 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |