
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान





बीकानेर। पुलिस दिवस पर वैश्विक महामारी कोरोना का फील्डमें सामना कर रहे कोरोना वॉरियर्स नयाशहर पुलिस थानाधिकारी व पूरे स्टाफ का बीकानेर महिला उत्थान एवं जाग्रति समिति संस्था द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया,संस्था की सचिव आरती आचार्य ने कहा जिस तरह अपने परिवार से दूर कोरोना जैसे वॉयरस से आमजन की जान की परवाह करते हुए, जिस तरह अपनी जान दांव पर लगाने वाले,डॉक्टर्स, पुलिस,सफाई कर्मचारी,पत्रकार फील्ड में काम कर रहे है ऐसे योद्धाओं को हमारी संस्था सलाम करती है और आज इसी कड़ी में नयाशहर थाना के समस्त स्टाफ का सम्मान कर आभार व्यक्त किया वउन्हें मास्क व सेनेटाइजर भी वितरण किये गए। कार्यक्रम में जेपी व्यास,मुकेश आचार्य,रघुनाथ सिंह,अनुराधा आचार्य,अनु सुथार,अनसुइया सुथार,राजकुमार पारीक,वैशाली,उमा उपस्थित रहे।


