
अवैध शराब से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा





अवैध शराब से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर। जिले के महाजन पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार महाजन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली उसमें लाखों रुपये की अवैध शराब भरी हुई थी पुलिस ने तुरंत इसको अपने कब्जे में लेकर जैतपुर पुलिस में कार्यवाही चल रही है। अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर पकड़ा ट्रक, महाजन पुलिस को काफी लंबे से हरियारणा से अवैध शराब आने की सूचना थी इस पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का भरा ट्रक पकड़ा। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व सीओ नरेन्द्र पूनिया के निर्देशन में कार्यवाही हुई है। ये जानकारी थानाधिकारी कश्यप सिंह ने दी जानकारी
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


