
कुंड में कूदकर समाप्त की अपनी जीवनलीला, शव को रखवाया मोर्चरी में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पानी की कुंडी में कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर की है। जहां पर महावीर नाम के शख्स ने गुरुवार को पानी की कुंडी में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और समाजसेवी संस्थाएं मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया गया। फिलहाल युवक द्वारा कुंडी में कूदने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को मोर्चरी में पहुंचाने में असहाय सेवा संस्थान कार्यकर्ता ताहिर हुसैन मलंग बाबा रमजान भाई और जुनैद भाई राजकुमार लक्ष्मण सिंह तिलोकचंद,खिदमतगार खादिम सोसाइटी अध्यक्ष हाजी जाकिर,शोएब भाई का सहयोग रहा।


