
षार्षद ने किया सेवाभाव का सम्मान





बीकानेर। एक तरफ जहां कोरोना की दहशत से हर आम और खास खौफजदा है,वहीं दूसरी तरफ़ हम तक प्रामाणिक और विश्वसनीय खबर पहुंचाने वाले अखबार वितरक अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं। इनके हिम्मत,हौसले और सेवाभाव का सम्मान अति आवश्यक है। इसी क्रम में आज अलसुबह हम तक नियमित रूप से अख़बार पहुंचाने वाले हॉकर राजकुमार व्यास का पुष्पमाला एवं शॉल के माफऱ्त अभिनन्दन किया गया। भाजपा पार्षद हरिओम कड़ेला ने हॉकर को पुष्पमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनक्रांति फाउ ंडेशन के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप कड़ेला,अर्जुनराम चौहान,ओमप्रकाश बलायच,राज कड़ेला आदि उपस्थित थे। सम्मान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। पार्षद हरिओम कड़ेला ने बताया कि व्यास जी पिछले 30 वर्षों से सर्दी,गर्मी,बरसात और प्रतिकूल मौसम में भी लगातार अख़बार वितरण के कार्य को अनवरत रूप से अंज़ाम दे रहे हैं। खाली समय में अपने आस पास के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर समाज सेवा का बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। जनक्रांति फाउंडेशन के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप कड़ेला ने अखबार वितरकों को सच्चा ख़बर सेनानी बताते हुए कहा कि आज इस संकटकाल में भी हॉकर्स के द्वारा घर घर अख़बार वितरण का कार्य किया जा रहा है,जो काबिले तारीफ़ है। कड़ेला ने आमजन से अपील की है कि वे भी अपने अपने क्षेत्र में ख़बर सेनानियों का सम्मान और अभिनन्दन करें।


