
पति-पत्नी के साथ मारपीट कर महिला को ले गए अपने साथ, पुलिस कर रही है जांच






खुलासा न्यूज बीकानेर। पति-पत्नी के साथ मारपीट करने और विवाहिता को ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में सादुलगंज के रहने वाले दीपू नायक पुत्र मदनलाल नायक ने राजन, पप्पु यादव, मनीष यादव, दीपक कश्यप, प्रीति व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 172 सादुलगंज बीकानेर में 21 जुलाई की शाम की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए। आरोपियों ने हम पति, पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपीगण उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती करते हुए घसीटते हुए घर से बाहर ले गए। जिसके बाद आरोपी उसकी पत्नी को अपने साथ ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


