एन एल सी इंडिया लिमिटेड की बरसिंहसर परियोजना में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया

एन एल सी इंडिया लिमिटेड की बरसिंहसर परियोजना में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया

 

एन एल सी इंडिया लिमिटेड की बरसिंहसर परियोजना में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया
बीकानेर। एन एल सी इंडिया लिमिटेड की बरसिंहसर परियोजना में 25 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण अभियान 2024 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय केबिनेट मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी कोयला व खान मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में सतीश चंद्र दुबे कोयला व खान राज्य मंत्री व अमृतलाल मीणा, कोयला सचिव भारत सरकार की उपस्थिति में बी सी एल धनबाद से प्रमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हृरुष्ट बरसिंहसर इकाई के द्वारा 2500 पेड़ लगाए गए व 4500 पेड़ आमजन में वितरित किए गए। कार्यक्रम मेंएस विजयकुमार ( परियोजना प्रमुख ), सी सेंथिल (महाप्रबंधक रिनेवेबल) जी वेंकटाचेलापथी (महाप्रबंधक ओ एंड एम), के हरिहरन (खान प्रबंधक) और अन्य कर्मचारी गण , अनुबंधकर्मी उपस्थित रहे।मंच संचालन गजेंद्र सेठी (उप मुख्य अभियंता, सिविल विभाग) ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |