खादी मंदिर के कर्मचारी के मौत पर परिजनों व प्रशासन के बीच बनी सहमति

खादी मंदिर के कर्मचारी के मौत पर परिजनों व प्रशासन के बीच बनी सहमति

खादी मंदिर के कर्मचारी के मौत पर परिजनों व प्रशासन के बीच बनी सहमति
बीकानेर। शहर के नयाशहर में इलाके में रहने वाले एक युवक की गर्मी के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम खादी मंदिर में काम करने वाले श्याम सुंदर जोशी की मौत हो गई। जिसके बाद पता चला की खादी मंदिर से उसको किसी काम के लिए चूना लेकर भेजा गया था गाड़ी खराब होने के कारण मृतक जोशी के साथी उसको इस भरी गर्मी में रास्ते में छोडकर आ गये जिससे इसको भयंकर गर्मी चढ़ गई जिससे अस्पताल लेकर आये जहां इलाके के दौरान मौत हो गई। उसके बाद भी खादी मंदिर से कोई भी जोशी को संभालने नहीं आये। इस मामले के गंभीरता को देखते हुए पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी के नेतृत्व में पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना देकर प्रशासन से मांग की मृतक के परिजनों को मुआवजा व पत्नी को नौकरी देने की मांग को लेकर धरना देते रहे। आखिर में प्रशासन व धरनार्थियों के बीच सहमित बनी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं खादी मंदिर के अधिकारियों तथा मृतक के परिजनों के बीच हुए समझौते में मृतक की पत्नी को नौकरी व 15 दिन के भीतर लगभग 12 लख रुपए की सहायता राशि पर सहमति बन गई है। इस दौरान मृतक के परिवारजन एवं अन्य लोग मौजदू रहे। इस पूरे प्रदर्शन में पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,बबला महाराज सहित समाज के युवा साथी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |