शहर के इस थाना क्षेत्र में नहीं है लॉकडाउन जैसे हालात

शहर के इस थाना क्षेत्र में नहीं है लॉकडाउन जैसे हालात

बीकानेर। कोरोना महामारी को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। इस पर काबू पाने के लिये देश भर में लॉकडाउन लागू है। बीकानेर में भी कई थाना क्षेत्रों में महाकफ्र्यू और शेष में लॉकडाउन लगा हुआ है। किन्तु शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में ऐसा लगता है जैसे यह क्षेत्र बीकानेर से अलग ही है। यहां सुबह से देर शाम तक लॉकडाउन लागू होने के बाद भी ऐसा लगता है कि इस क्षेत्र में इसकी सख्ताई से अनुपालना नहीं हो पा रही है। जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में लोग सड़कों पर यूं ही घूमते नजर आते है तो शहर के भीतरी इलाकों में लोग पाटों पर बैठे रहते है। कभी कभार पुलिस की गश्त में लगी गाड़ी दिखावें के तौर पर चक्कर लगाकर इतिश्री कर लेती है। इस क्षेत्र के जस्सूसर गेट क्षेत्र,सर्वोदय बस्ती,रामपुरा बस्ती,नयाशहर थाना के पीछे नत्थूसर बास सहित थाने के लगभग एरिया में लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इस क्षेत्र के लोगों ने खुलासा टीम को फोन कर बताया कि दूसरे थाना क्षेत्र के लोग भी इस एरिया में बड़ी संख्या में आते जाते रहते है। वे लोग सामग्री खरीदने तक यहां आते है। जिसको लेकर एतिहात के तौर पर प्रशासन की ओर से दूध की दुकानों को तो बंद करवा दिया। किन्तु किराणा व अन्य आवश्यक सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ जुटी रहती है।
नफरी के चलते आ रही है ये समस्या
उधर एक पुलिसकर्मी ने अपना नाम न छापने की शर्ते पर बताया कि तीन क्षेत्रों में लगाएं गये महाकफ्र्यू के चलते कई क्षेत्रों में नफरी की कमी के चलते लॉकडाउन की पालना करवाना पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ है। साथ ही समझदार लोग भी सरकारी एडवाजरी की अनुपालना नहीं करते है। ऐसे हालात में यह समस्या आना लाजमी है।
पाबूबारी क्षेत्र में पॉजिटिव आने से बढ़ी चिंता
बुधवार को पाबूबारी क्षेत्र से एक पॉजिटिव आने से इस एरिया के लोगों में इस बात की चिंता सताने लगी है कि मृतका के संपर्क में आने के इतने दिनों बाद पाबूबारी क्षेत्र की महिला के पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। इसको लेकर इसके ईदगिर्द के क्षेत्रों के नागरिकों के सिर पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा सकती है। जानकारी मिली है कि जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हॉस्पिटल के पास भी एक महिला मृतका के घर बैठक में गई। जिसकी सूचना क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सा महकमे को दी। उसके बाद यहां पहुंची टीम ने उस महिला की जांच कर यह कह दिया कि इसमें कोरोना के लक्ष्ण फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे है। जबकि मोहल्लेवासियों का कहना है कि जब इतने दिनों बाद बुधवार को पॉजिटिव आ सकता है तो इस महिला को क्वारेटाइन क्यों नहीं किया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |