
बैंक से घर लौट रही मां-बेटी पर बदमाशों ने तानी पिस्तौल, 14 साल के बेटे बचाई जान





खुलासा न्यूज नेटवर्क। चौहद साल के बच्चे की सूझबूझ और बहादुरी ने उसकी मां व बहन की जान बचा ली। बच्चा अपनी मां और बड़ी बहन के साथ बैंक से घर लौट रहा था। रास्ते में सुनसान जगह लूट के इरादे से बदमाश ने उसकी मां पर पिस्तौल तान दी। बच्चे ने डरने की बजाय हाथ में पकड़ी पानी की बोतल जोर से बदमाश के मुंह पर मारी। अचानक हुए इस पलटवार से बदमाश घबरा गया और अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर से करीब 45 किलोमीटर दूर गजसिंहपुर की है।
गजसिंहपुर पुलिस का कहना है कि बच्चे ने बदमाशों का सामना किया, वह तारीफ के काबिल है। हालांकि बच्चे के परिवार की ओर से अब तक शिकायत नहीं मिली है। फिर भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, गजसिंहपुर निवासी पीएचईडी कर्मचारी शारदा देवी मंगलवार को बेटी कंचन (16) और बेटे कार्तिक (14) के साथ कस्बे के मेन बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कंचन की पासबुक बनवाने गई थीं। तीनों पासबुक बनवाकर बाहर निकले तो दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब तीनों वार्ड-2 में राशन की दुकान के सामने पहुंचे थे, तभी उनके पास एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उतरा और उसने मां-बेटों पर पिस्तौल तान दी। शारदा देवी घबरा गई, लेकिन वह कुछ समझ पाती इससे पहले कार्तिक ने हालात भांप लिए। खुद और परिवार पर खतरा देखकर उसने अपने हाथ में पकड़ी बोतल से बदमाश पर हमला बोल दिया। बोतल बदमाश के चेहरे पर लगी और वह घबरा गया। इसके बाद कार्तिक तेजी से पीछे हटा तो दीवार से टकरा गया। इतनी देर में बदमाश फरार हो गए।
शारदा देवी ने शोर मचा कर लोगों को एकत्र किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। घटना के बाद से ही लोग कार्तिक की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। नौवीं कक्षा में पढऩे वाले कार्तिक ने हालात का डटकर मुकाबला किया।


