बीकानेर सहित इन जिलों में थोड़ी देर में आ सकती है बारिश

बीकानेर सहित इन जिलों में थोड़ी देर में आ सकती है बारिश

बीकानेर सहित इन जिलों में थोड़ी देर में आ सकती है बारिश
जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। राजधान जयपुर सहित कई जिलों में बुधवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई। आने वाले 180 मिनट में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 3 जिलों में तेज हवाओंके साथ झमाझम बारिश होगी।जयपुर में-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, बाड़मेर और जैसलमेर को छोडक़र प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले24 घंटे की बात करें तो भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश हुई।इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने राजस्थान के कई जगह तीन घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में तेज बारिशको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजलीगिरने की संभावना है। इसके अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, दौसा, अलवर, टोंक, बारां, कोटा,झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने दी ये सलाहमौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर भरतपुर उदयपुर कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांचदिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में जोधपुर संभाग के कुछ भागों मेंमेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश व मेघगर्जन के समय लोगों को सुरक्षित स्थान परशरण लेने की सलाह दी है। साथ पेड़ों के नीचे शरण ना लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालकर रखने की बात कहीं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |