
राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, बीकानेर टीम ने मारी बाजी


















खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगानगर मे चल रही राज्यस्तरीय अण्डर 19 डुंगरपुर शिल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज मंगलवार को बीकानेर ने झुंझुनूं को 4 विकेट से हराया। बीकानेर क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिह ने बताया कि झुंझुनू ने पहले खेलते हुए 30 ओवर मे 136 रन ही बना पाई। बीकानेर के गर्वित मोहिल,निर्मल बिशनोई, रोहित ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीकानेर की टीम 31 ओवर मे 142 रन बनाकर जीत गयी। जिसमे अंशुमन ने 47,अहमद रजा 35,सचिन सैन 16 रन बनाए। झुंझुनूं के गेंदबाज देवराज 2 विकेट व वाहिद ने एक विकेट लिया ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |