
बडी खबर: अब सोमवार को छुट्टी रविवार को खुलेंगे स्कूल राज्य सरकार का बड़ा फैसला






बडी खबर: अब सोमवार को छुट्टी रविवार को खुलेंगे स्कूल राज्य सरकार का बड़ा फैसला
वाराणसी। आपको बता दें कि वाराणसी जिला प्रशासन ने सावन के हर सोमवार को स्कूलों को बंद कर दिया है। लेकिन इसके साथही रविवार को स्कूल खुले रहेंगे। ये निर्णय लिया गया है क्योंकि सावन के सोमवार को बहुत से शिवभक्त बाबा विश्वनाथ धाम मंदिरमें उनके दर्शन करने आते हैं। ये निर्णय पहले भी वाराणसी प्रशासन ने किए थे। पिछले साल सावन के महीने में सोमवार को स्कूलबंद रहेंगे।स्कूलों में अगस्त महीने में कई दिनों का अवकाश होगा, सिवाय सावन के सोमवार के। सावन महीने में चार सोमवार हैं, लेकिनरविवार को वे खुले रहेंगे। यही कारण है कि अगस्त के 15, 19 और 26 को स्कूलों में अवकाश रहेगा। वाराणसी में शिवभक्तों कीभारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोदौलिया से मैदागिन तक एक नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। रविवार रात 10 बजे सेसोमवार रात 12 बजे तक इसका पालन होगा।


