
बडी खबर: बीकानेर में इस जगह पर मिला युवक का शव, भाई ने हत्या की जताई आशंका






बडी खबर: बीकानेर में इस जगह पर मिला युवक का शव, भाई ने हत्या की जताई आशंका
बीकानेर। नोरंगदेसर की रोही में एक युवक मृत अवस्था में मिला। इस संबंध में मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना नापासर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार नोरंगदेसर निवासी पूनमचंद पुत्र शंकरलाल नायक ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 20 जुलाई को नोरंगदेसर रोही में उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा था। उसके पास बीयर की बोलते व खाली पव्वे तथा कचौड़ी पड़ी थी। पास में मोटरसाईकिल टायर के निशान थे, उसके शरीर पर चोटे आई थी। परिवादी ने बताया कि हमें डाउट है कि मेरे भाई की किसी ने हत्या की है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसकी जांच थानाधिकारी जसवीर कुमार कर रहे हैं।


