
बीकानेर में इस जगह तेज रफ्तार गाड़ी ने बिजली के पोल को मारी टक्कर, कई घंटे बिजली रही गुल






बीकानेर में इस जगह तेज रफ्तार गाड़ी ने बिजली के पोल को मारी टक्कर, कई घंटे बिजली रही गुल
बीकानेर। व्यास कॉलोनी में मूर्ति सर्किल के पास सफारी गाड़ी के चालक ने नशे की हालत में लहराते हुए गाड़ी चलाई और बिजली के पोल को ठोंक दिया। इससे तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गए और तार टूटने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। क्षेत्र के लोग अंधेरे में करीब 6 घंटे परेशान रहे। रविवार की रात को करीब 8.45 बजे मूर्ति सर्किल के पास सफारी गाड़ी में कुछ युवक नशे की हालत में थे। चालक ने लहराते हुए गाड़ी चलाई और सड़क पर बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मार दी। पोल टूटकर गाड़ी पर गिरा और तार खिंचने से उसके आगे और पीछे वाले दो पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी में सवार युवक मौका देखकर फरार हो गए। इत्तला मिलने पर पुलिस और बीकेईएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनहोनी रोकने के लिए एकबारगी क्षेत्र की बिजली बंद कराई। व्यास कॉलोनी, से सांगलपुरा और िशवबाड़ी चौराहे तक की बिजली गुल हो गई। कर्मचारियों ने काम शुरू किया तो एक घंटे बाद दूर-दराज के इलाकों की तो बिजली आ गई, लेकिन सेक्टर एक व दो के घरों में अंधेरा रहा। ये लोग रातभर करीब 6 घंटे बिजली नहीं आने से परेशान रहे।


