
एक परिवार के छ: लोगों पर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप





खुलासा न्यूज बीकानेर। महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला सादुलगंज निवासी रामचंद पोटलिया ने कौशल कुमार पुत्र डिप्टी प्रसाद, विमला देवी पत्नी पवन कुमार, पवन कुमार पुत्र डिप्टी प्रसाद, हितेश पुत्र पवन कुमार, टोनू पुत्र पवन कुमार व कौशल कुमार की पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना पोस्ट ऑफिस बीकानेर 23 फरवरी 2024 से छह मई 2024 के बीच की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी करने की नीयत से एकराय होकर एक मूल्यवान दस्तावेज पर आपराधिक षड्यंत्र रचकर परिवादी की पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर कर भूमि अन्य व्यक्तियों को बेचान कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


