
जन्मदिवस पर 20 साथियों ने किया रक्तदान






– मानव सेवा में एक नई मिशाल
बीकानेर। शनिवार को पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में बीकाणा ब्लड सेवा समिति (रजि.) के महामंत्री अधिवक्ता श्याम सुंदर कठातला के जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामना एवं बधाई के रूप में समिति के अध्यक्ष दीपक सारस्वत, नियमित रक्तवीर रितेश दफ्तरी, मांगीलाल मूंड फौजी, देवकिशन मूंड फौजी, मूलाराम, जीतराम, गौरीशंकर सहित 20 साथियों ने भी इनके साथ में रक्तदान किया। संस्थापक एवं अध्यक्ष रवि व्यास पारीक, सचिव पंकज पारीक, शहर अध्यक्ष दीपक सारस्वत ज़रूरतमंद को रक्तदान करवा कर मददरूपी ज्योत को निरंतर प्रज्वलित रखने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके और साथियों से भी रक्तदान करवा कर मानव सेवा में एक नई मिशाल कायम की है। वैसे तो बीकाणा ब्लड सेवा समिति के ये रक्तवीर किसी भी समय ब्लड बैंक में जरूरत होते ही मिल जाते है, मगर ब्लड बैंक परिसर में ही इस तरह से जन्मदिन मनाना काबिले तारीफ के साथ एक नई शुरुआत की है जो युवाओं के लिए प्रेरणा दायक साबित होगी। रक्तदान की मुहिम में राजस्थान पुलिस के बाबूलाल ने अपने साथियों से रक्तदान करवाया।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह दहिया, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, महामंत्री एडवोकेट श्याम कटेला, आकाश ओझा, जयशंकर शर्मा, रोहिताश राणा, प्रदीप सिंह रूपावत, विष्णु गोपाल खत्री, सुभाष स्वामी, अखयार क्वाजी, केशव तावणीया, अनिल दम्माणी, दीपक शर्मा, प्रवीण गहलोत, फारूक मोहम्मद, घनश्याम कुचेरिया, राज चोपड़ा, हरि सिंह दैया, वैभव शर्मा, रमेश सिंह दहिया, यासर मिर्जा, राजेंद्र सिंह हाड़ा, गौरी शंकर एवम ब्लड बैंक के ओम प्रकाश चौधरी साथ में रहे । पीबीएम ब्लड बैंक के डॉक्टर एल.एन. महावर साहब, डॉक्टर हेमन्त, डॉक्टर दिपांशु, डॉक्टर प्रेम कुमार एवं ब्लड बैंक के स्टाफ़ ने काफी सराहना करते हुए सहयोग किया।


