
20 हजार रुपए की रिश्वत लेते तकनीकी सहायक गिरफ्तार, एसीबी ने चाय की थड़ी से दबोचा






थ्री फेस बिजली कनेक्शन देने की एवज में मांगे थे 30 हजार
खुलासा न्यूज नेटवर्क। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विद्युत डिस्कॉम कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक जयप्रकाश को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा है। एसीबी ने यह कार्रवाई नागौर जिले के कुचेरा में की है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एएसपी कल्पना सोलंकी के अनुसार परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने घर में बनी बैल्डिंग की दुकान में बैल्डिंग मशीन का काम करने के लिए थ्री फेस बिजली कनेक्शन की फाइल लगाई थी। थ्री फेस कनेक्शन देने की एवज में तकनीकी सहायक जयप्रकाश 30 हजार रूपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। परिवादी एसीबी में शिकायत देने के बाद तकनीकी सहायक को रिश्वत देने को तैयार हो गया। इसके बाद परिवादी ने कनेक्शन के लिए फिलहाल 20 हजार रुपए देने की बात कही। परिवादी आज रिश्वत लेकर एक चाय की थड़ी पर पहुंचा जहां जयप्रकाश ने उसे बुलाया। एसीबी की टीम ने तुरंत पहुंचकर रिश्वत की राशि लेते हुए उसे दबोच लिया। इसके बाद एसीबी ने जयप्रकाश को हिरासत में लिया और कुचेरा पुलिस थाने ले गए।
इससे पहले एसीबी नागौर की एएसपी कल्पना सोलंकी ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ आज एसीबी निरीक्षक तेजाराम ने टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ व अन्य कार्रवाई जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए पंजीबद्ध किया है।


