Gold Silver

यह खबर हर पेरेंट्स के लिए जरूरी : बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाता है टीकाकरण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नियमित टीकाकरण द्वारा छोटे बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों के प्रति प्रतिरक्षित करने के लिए देश भर में तेजी से कार्य हो रहा है। बीकानेर जिले में भी नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण द्वारा इस लक्ष्य को हासिल किया जाना है। उक्त निर्देश देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने पुख्ता माइक्रो प्लानिंग द्वारा टीकाकरण को सशक्त करने के निर्देश दिए। वे स्थानीय होटल सभागार में नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित प्रशिक्षको के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में उपनिदेशक बीकानेर जोन डॉ राहुल हर्ष ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण व मातृत्व स्वास्थ्य को केंद्रीय लक्ष्य मानते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने 5 साल में 7 बार टीकाकरण के विभिन्न पड़ाव पर चर्चा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने ब्लॉक वार नियमित टीकाकरण की प्रगति समीक्षा की और पुख्ता ड्यू लिस्ट के साथ सभी प्रोटोकॉल अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण के गुरु सिखाएं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने नियमित टीकाकरण हेतु आशा, एएनएम, चिकित्सा अधिकारी से लेकर ब्लॉक सीएमओ तक के उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला और मिशन मोड पर टीकाकरण को मजबूत करने का आह्वान किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा डेटा विश्लेषण करते हुए गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण से संबंधित तकनीकी जानकारियां दी गई। उन्होंने टीकाकरण प्रोटोकॉल में एनाफिलेक्सिस किट के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पीसीवी, रोटावायरस, पेंटावेलेंट, एमआर, टीडी सहित सभी टीकों के रखरखाव प्रोटोकॉल, वीवीएम तथा कोल्ड चैन प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिले के समस्त ब्लॉक सीएमओ, सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अधिकारी व प्रत्येक ब्लॉक से तीन चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। यह सभी अपने-अपने क्षेत्र में उक्त प्रशिक्षण को फील्ड स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

Join Whatsapp 26