
लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप, पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में शिवबॉडी के रहने वाले मनोहर कंवर पुत्र भैरूसिंह ने अरूण कुमार पुत्र शंभुदयाल स्वामी, मीना पत्नी अरूण कुमार स्वामी निवासी शिवबाडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2020 मार्च से 2024 के बीच की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसका जानकार है और विश्वास पात्र होने के चलते जरूरत के समय उसके पास आया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसे जरूरत के समय साढ़े सात लाख रूपए उधार लिए और कहा कि कुछ समय बाद वापस दे दूंगा लेकिन आज तक नहीं दिए। परिवादी का आरोप है कि जब पैसे को लेकर उसकी पुत्रवधु उसके घर गयी तो उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


