Gold Silver

राजस्थान के इन जिलों को मौसम विभाग ने डार्क ब्लू जोन क्यों घोषित किया

राजस्थान के इन जिलों को मौसम विभाग ने डार्क ब्लू जोन क्यों घोषित किया
जयपुर। प्रदेश में मानसून अब पूरी रफ्तार पर है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन में बदल चुका है। इससे प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 21 और 22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों को डार्क ब्लू जोन घोषित किया है। दरअसल मौसम विभाग बारिश के अनुसार प्रदेश के जिलों को वाइट, लाइट ग्रीन, डार्क ग्रीन, लाइट ब्लू और डार्क ब्लू जोन में बांटता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि मौसम विभाग के नजरिए से इसका क्या मतलब होता है। भरतपुर और अलवर को डार्क ब्लू जोन में प्रदेश में इस वक्त आसमान पर बादलों का डेरा है और मौसम विभाग बारिश को लेकर समय समय पर अपडेशन जारी करता है। विभाग के अनुसार वाइट जोन उन क्षेत्रों को घोषित किया जाता है, यहां बारिश होने के बिल्कुल भी आसार नहीं होते हैं। वहीं लाइट ग्रीन का मतलब आइसोलेटेड प्लेस होता है, यानि यहां हल्की बारिश हो सकती है। डार्क ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना होती है। वहीं लाइट ग्रीन जोन के अधिकतर स्थानों और डार्क ब्लू जोन के लगभग स्थानों पर बारिश होने के आसार होते हैं। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई को भरतपुर और अलवर को डार्क ब्लू जोन में रखा गया है। यहां अति भारी बारिश का अलर्ट वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी जारी की है। बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडग़ढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में भारी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 21 जुलाई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा और राजसमंद के लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि विभाग ने इस जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मारवाड़ के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक हल्की से लेकर मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा। सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा। दोपहर में तापमान 37.1 डिग्री पहुंचा। दिनभर उमस झेलने के बाद कुछ देर हुई हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली।

Join Whatsapp 26