
ब्रेकिंग: कोटा में कोरोना से दूसरी मौत, बेटे के बाद अब मां की भी हुई मौत





– पिछले 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थी महिला
खुलासा न्यूज़, कोटा। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना का कहर जारी है। कोटा के सुपरस्पेशयलिटी विंग में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला तेलघर क्षेत्र की रहने वाली है।इससे पहले कोरोना पॉजिटिव के बेटे की मौत हो चुकी है। अब कोटा में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 हो गया है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक परिवार के अन्य संक्रमित सदस्य भी अस्पताल में भर्ती है ।
आज सामने आए 26 मामले
कोटा में बुधवार को कोरोना के 26 मामले सामने आए है। ये एक दिन में मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 अप्रेल को 13 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 83 हो गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार दोपहर दो बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि कोटा में 26 मामले सामने आए। दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनूं में एक-एक मामला सामने आया। जयपुर में अब संक्रमितों की संख्या 476, जोधपुर में 102 तथा कोटा में 83 पहुंच गई है।

