राजस्थान में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, 5 दिन में 4 बच्चों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

राजस्थान में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, 5 दिन में 4 बच्चों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

राजस्थान में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, 5 दिन में 4 बच्चों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

डूंगरपुर। कोरोना के बाद अब राजस्थान में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री हो चुकी है। चांदीपुरा नाम के वायरस के चलते एक के बाद एक कई बच्चों की मौत से गुजरात से सटे जिले में दहशत का माहौल है। वहीं, राजस्थान में भी पिछले 5 दिन में 4 बच्चों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को भी डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 बच्चे भर्ती हुए। माना जा रहा है कि इन दोनों बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए गए है। हालांकि, अभी स्वास्थ्य विभाग ने दोनों बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेज है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। चांदीपुरा वायरस के खतरे को देखते हुए उदयपुर और डूंगरपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

क्या है Chandipura Virus?
यह कोई नया वायरस नहीं है। इसका पहला मामला 1965 में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चांदीपुर में सामने आया था। इस वायरस से महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाके प्रभावित हैं। यह एक आरएनए वायरस है। इसके संक्रमण से रोगी मस्तिष्क ज्वर (एन्सेफलाइटिस) का शिकार हो जाता है। यह मच्छरों और मक्खियों जैसे रोगवाहकों से फैलता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |