मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान में अब यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान में अब यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान में अब यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन

जयपुर। मानसून के तीसरे दौर में छितराई बारिश के बाद दो दिन से सीकर जिला तेज गर्मी और उमस की जद में है। बीती रात सबसे तेज उमस के कारण लोग बेहाल हो गए। सीजन की सबसे तेज उमस के कारण कूलर-पंखे फेल हो गए। लोगों को रात को सुकून की नींद तक नहीं आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में बारिश के आसार है। सीकर में गुरुवार सुबह से मौसम साफ रहा। उमस के कारण कूलर-पंखे फेल हो गए। दोपहर बाद हवाएं चलने से मौसम सुहाना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री और सीकर में सीकर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन ( Monsoon Trough Line) दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 20-21 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |